सामना में विवादित कार्टून छापने पर सामना के संपादक उद्धव ठाकरे कार्यकारी संपादक संजय राउत, कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई और सामना के पब्लिशर के खिलाफ पुसद कोर्ट ने वारंट जारी किया है. 2016 में महाराष्ट्र में चल रहे मराठा मूक मोर्चा को लेकर सामना में एक विवादित कार्टून छपा था. दत्ता सूर्यवंशी नामक याचिकाकर्ता ने पुसद कोर्ट में याचिका दायर की थी.
सुनवाई के दौरान उद्धव समेत अन्य कोर्ट में हाजिर नही हुए थे. कोर्ट ने सम्मन भी जारी किए थे. याचिकाकर्ता ने फिर कल कोर्ट में गुहार लगाई.
याचिका कर्ता ने इनके खिलाफ वारंट जारी किये जाने की मांग कि और आरोप लगाया कि ये जानबूझ कर सुनवाई के लिए कोर्ट में नही आना चाहते. इसके बाद कोर्ट ने 15 हजार रुपये का बेलेबल वारंट जारी किया.
Source : News Nation Bureau