Advertisment

आज से हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं

मुंबई के हाजी अली दरगाह के अंदरूनी हिस्से में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के बाद मंगलवार को भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की कार्यकर्ता आज चादर चढ़ाएंगी।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आज से हाजी अली दरगाह में प्रवेश कर सकेंगी महिलाएं

हाजी अली दरगाह (गेटी इमेज)

मुंबई के हाजी अली दरगाह के अंदरूनी हिस्से में महिलाओं के प्रवेश की अनुमति के बाद मंगलवार को भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की कार्यकर्ता आज चादर चढ़ाएंगी।

Advertisment

बीएमएमए की सह-संस्थापक नूरजहां साफ़िया नियाज़ के मुताबिक, देशभर की करीब 80 महिलाएं आज वहां जाएंगी और चादर और फूल चढ़ाएंगी।

24 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को गलत बताते हुए अंदर जाने की अनमति दे दी थी। हालांकि हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने जरूरी इंतजाम का हवाला देते हुए इस फैसले को लागू करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा था।

इसे भी पढ़ें: हाजी अली दरगाह में महिलाओं को एंट्री की अनुमति मिली

Advertisment

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फैसले के बाद ट्रस्ट ने दरगाह के नियमों में बदलाव किए है। अब से दरगाह के भीतर महिलाएं व पुरूषों दोनों को ही हाजी अली की मजार को छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Source : News Nation Bureau

Haji Ali Dargah
Advertisment
Advertisment