Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा को लेकर महाविकास अघाड़ी और महायुति दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. सबसे पहले भाजपा ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की. वहीं, बुधवार को अजित पवार की एनसीपी ने भी 38 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की.
शिवसेना (यूबीटी) ने जारी की पहली लिस्ट
जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी 65 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उनके इस लिस्ट के बाद अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
जीशान सिद्दिकी ने ट्वीट कर लिखा कि 'सुना है पुराने दोस्तों ने वांद्रे पुर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं. “रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं.” अब फैसला जनता लेगी!!!!'
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं- जीशान सिद्दीकी
आपको बता दें कि बीते दिन अजित पवार की पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में जीशान सिद्दीकी का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद से इसे लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व से विधायक हैं और वह इस बार भी इसी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसी तैयारी के दौरान 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके खिलाफ शिवसेना (यूबीटी) ने वरुण देसाई को टिकट दिया है. वरुण देसाई इस चुनाव के साथ राजनीति में पहली बार एंट्री करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- By Election: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 7 उम्मीदवारों के नाम शामिल
वरुण देसाई को मिली बांद्रा पूर्व से टिकट
वहीं, बीजेपी भी इस सीट से अपने प्रत्याशी त्रिपुति सावंत को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है. यह भी कयास लगाया जा रहा है कि इसकी वजह से भी अजित पवार ने बांद्रा पूर्व से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का मतदान होना है. वहीं, 23 नवंबर को चुनावी परिणाम की घोषणा की जाएगी. प्रदेश में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं.