Advertisment

सर्पदंश से हुई युवक की मौत तो ग्रामीणों ने सांप के साथ किया ऐसा काम, जानकर रह जाएंगे हैरान

Chhattisgarh News: बरसात के मौसम में सांप और विशैले जीव-जन्तुओं का निकलना आम बात है. ऐसे में कई बार सांप जैसे सरीसृप इंसान को डस लेते हैं. जिससे कई बार उनकी मौत भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोबरा से सामने आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Snake

सर्पदंश से युवक की मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोबरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक युवक को सांप ने डर लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने सांप के साथ जो किया वह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, कोबरा जिले के एक गांव में शनिवार-रविवार की रात 22 वर्षीय युवक को सांप ने डस लिया. ग्रामीण उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस दौरान लोगों ने सांप को भी पकड़ लिया. रविवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

युवक की चिता के साथ सांप को जिंदा जलाया

रविवार को जब ग्रामीणों ने युवक का अंतिम संस्कार किया तो उन्होंने युवक की चिता के साथ सांप को भी जिंदा जला दिया. इस घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें डर था कि सांप किसी और को भी नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए उन्होंने उसे भी चिता में डालकर जला दिया. इस घटना के बाद एक अधिकारी ने कहा कि लोगों को इन सरीसृपों और सर्पदंश प्रबंधन के बारे में शिक्षित और जागरुक करने की जरूरत है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग सांप को रस्सी से खींच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'टेक्नोलॉजी और डेमोक्रेसी का मिलना मानव कल्याण की गारंटी', गोलमेज बैठक में बोले PM मोदी

बिस्तर उठाते समय सांप ने किया था वार

एक अधिकारी के मुताबिक, बैगामार गांव में दिगेश्वर राठिया नाम के युवक को शनिवार रात एक आम करैत सांप ने काट लिया. जब सांप ने उस पर हमला किया उस वक्त युवक अपने घर के एक कमरे में अपना बिस्तर उठा रहा था. तभी सांप ने उसे डस लिया. उन्होंने बताया कि राठिया ने तुरंत अपने परिवार को लोगों को इसकी जानकारी दी.

आनन-फानन में परिवार के लोग युवक को लेकर उसे कोरबा के एक सरकारी अस्पताल पहुंचे. जहां उसे भर्ती कराया गया. लेकिन रविवार सुबह को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. उसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi: मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद भी केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठीं आतिशी, कही ये बात

ग्रामीणों ने रस्सी से बांध रखा था सांप

इसके साथ ही ग्रामीणों ने सांप को पकड़ लिया. लोगों ने सांप को पकड़कर एक टोकरी में बंद कर लिया. उसके बाद उसे एक छड़ी की मदद से  रस्सी से बांध लिया. जब युवक का अंतिम संस्कार किया गया तो ग्रामीण सांप को भी श्मशान घाट तक लेकर पहुंच गए. उसके बाद उन्होंने युवक की चिता के साथ सांप को भी जला दिया.

ये भी पढ़ें: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को देखने और डाउनलोड करने को बताया अपराध

chhattisgarh-news snake Chhattisgarh news in hindi snakebite chhattisgarh news today transfer Chhattisgarh News
Advertisment
Advertisment
Advertisment