Mithun Chakraborty News: पश्चिम बंगाल में उपचुनाव की तैयारियों के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कोलकाता का दौरा किया. इस दौरान अमित शाह ने रैली को भी संबोधित किया. इस जनसभा में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती भी मौजूद रहे. मिथुन चक्रवर्ती ने अमित शाह की मौजूदगी में रैली विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा, 'एक नेता ने कहा था कि हम यहां 70% मुस्लिम हैं और हिंदू यहां 30% हैं. हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहा देंगे. मैं कहता हूं कि हम तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहायेंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे.' बता दें कि पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Big News: नेपाल बॉर्डर से लेडी डॉन अन्नू धनखड़ अरेस्ट, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की है गर्लफ्रेंड, इतनी है खतरनाक
मिथुन चक्रवर्ती ने क्यों दिया ये बयान
दरअसल, हाल ही में TMC नेता कबीर ने पार्टी के कैंडिडेट के लिए प्रचार करने के दौरान भड़काऊ बनाया दिया था. TMC नेता कबीर ने कहा था, 'आप (यहां के लोगों में) 30 प्रतिशत हैं, लेकिन हम 70 प्रतिशत हैं. अगर आपको लगता है कि आप मस्जिदों को ध्वस्त कर सकते हैं और मुसलमान आराम से बैठ जाएंगे? तो आप गलत हैं. अगर मैं आप लोगों को भागीरथी में नहीं डुबो पाया, तो राजनीति छोड़ दूंगा.' मिथुन चक्रवर्ती ने ये बयान TMC ने कबीर के बयान के प्रतिक्रिया स्वरूप दिया है.
जरूर पढ़ें: Big News: क्या है पीएम मुद्रा योजना, जिसमें मोदी सरकार ने किया बड़ा बदलाव, दीपावली से पहले दोहरी कर दी खुशी
'बंगाल में BJP की सरकार आएगी'
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच इस तरह का सियासी टकराव दिखना कोई नई बात नहीं है. जब भी प्रदेश में चुनाव होते हैं, तब दोनों पार्टियों के नेता विवादित बयान देते हुए सुनाई पड़ते हैं. ऐसा ही कुछ अमित शाह की रैली में दिखा. मिथुन चक्रवर्ती यही नहीं रूके. उन्होंने आगे कहा, 'मैं मुख्यमंत्री नहीं हूं. लेकिन ये कह रहा हूं. हम बंगाल जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद बंगाल में BJP की सरकार आएगी.'
जरूर पढ़ें: Metro यात्रियों के लिए बड़े काम की खबर, जानिए क्या है NCMC कार्ड, नॉर्मल स्मार्ट कार्ड से है इतना फायदेमंद
'चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे'
बाबा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, 'भागीरथी हमारी मां हैं. हम इसे बचाने के लिए कुछ भी करेंगे. हमें पैसे लेने वाले कार्यकर्ता नहीं चाहिए. अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ेंगे, तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ेंगे. मैं इसे बार-बार कह रहा हूं. हम 2026 का चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेंगे. कुछ भी. मैं यहां बैठे गृह मंत्री अमित शाह के साथ यह कह रहा हूं - हम कुछ भी करेंगे.'