उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने से हैवानियत का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी. एक कांस्टेबल पर दहेज के लालच में पत्नी को यातनाएं देने के आरोप लगे हैं. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपनी पत्नी को गर्म कीलों से जलाया था. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने लोहे की रॉड से पीटा और नाखून उखाड़ डाले.
यूपी पुलिस के इस कांस्टेबल के सिर पर दरिंदगी इस कदर सवार थी कि उसने बियर पिलाकर उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला भी किया. फिलहाल, पीड़िता अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस ने भी केस दर्ज कर सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सिपाही फरार बताया जा रहा है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है.
कार की कर रहा था डिमांड
पीड़िता के पिता ने बताया कि, उन्होंने तीन साल पहले अपनी बेटी की शादी जिवडा थाना क्षेत्र के पाकबड़ा इलाके में रहने वाले विकास से करवाई थी. उसका पति विकास यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. विकास ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. वहीं पीड़िता के भाई ने कहा कि मेरे जीजा विकास मेरी बहन को परेशान कर रहा था। वह अपने घर से कार लेकर आने को कह रहा था.
गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल
इसके अलावा बहन के ससुराल वालों ने भी परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जैसे ही हमें इस घटना का पता चला हम फौरन ससुराल पहुंचे जहां देखा कि बहन की हालत नाजुक है. इसके बाद हम उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: बहनों को योगी सरकार का तोहफा, फ्री बस सेवा सहित मिलेगी स्पेशल ट्रेन सर्विस
आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन
फिलहाल, मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने तत्काल एक्शन लिया है. पीड़िता के सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी कांस्टेबल विकास की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है. पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय ने कहा कि जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा.