महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के वर्सोवा बीच हिट एंड रन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि वर्सोवा बीच पर सो रहे दो लोगों को सोमवार (12 अगस्त) सुबह एक तेज रफ्तार एसयूवी ने कुचल दिया था. इस हादसे में 36 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक गणेश यादव की मौत हो गई थी. वहीं दूसरा व्यक्ति बबलू श्रीवास्तव घायल हो गया था. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए बीच पर सोने गए हुए थे.
पांच दिन की हिरासत में भेजे आरोपी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों की पहचान निखिल जावले (34) और उसके दोस्त शुभम डोंगरे (33) के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों को अंधेरी की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, उसके बाद आगे की जांच के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इसके अलावा दोनों आरोपियों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि पता लगाया जा सके कि वे शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे या नहीं.
कैसे पकड़े गए आरोपी
आरोपियों को पकड़ने में एक स्थानीय निवासी की खास भूमिका रही. युवक ने अपने मोबाइल फोन पर वाहन की नंबर प्लेट की तस्वीर खींच ली थी. इसके बाद इस फोटो को वर्सोवा पुलिस को भेजा और घटना के तीन घंटे के भीतर दोनों व्यक्तियों का पता चल गया. निखिल और शुभम ने अपने कैब व्यवसाय के लिए कार किराए पर ली थी. पुलिस ने मीडिया को बताया कि घटना वाले दिन जब घायल बबलू के सिर और हाथ पर चोट लगी तभी उसकी अचानक नींद खुल गई, और उसने देखा कि एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उनके बगल में सो रहे दोस्त गणेश को कुचल दिया था.
यह भी पढ़ें: Worli Hit And Run Case: वर्ली हिट एंड रन मामला: फरार आरोपी मिहिर शहा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मां और बहन से भी पूछताछ
बीच पर नहीं ले जा सकते वाहन
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीच पर वाहनों को ले जाने की इजाजत नहीं है, बावजूद इसके कार झुग्गियों के बीच से गुजरते हुए बीच पर पहुंच गई थी और वहां सो रहे एक रिक्शा चालक को कुचल दिया. हालांकि, आरोपी चालक और उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है. इस घटना के बाद मृतक गणेश यादव का दोस्त बबलू श्रीवास्तव घायल हो गया था.