Mysterious fire in sonipat: हरियाणा में सोनीपत के गांव फरमाणा से ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन और देख कर सब हैरान हैं. फरमाणा गांव में किसान हरिकिशन के घर में अचानक किसी भी जगह आग चर्चा का विषय बनी हुई है. अब ये आग परिवार के साथ ही ग्रामीणों को भी डराने लगी है. लॉकर में रखे आभूषणों में सबसे पहले आग लगी थी लेकिन जिसके बाद से घर में करीब 22 बार आग लग चुकी है.
जानकारी के अनुसार, किसान हरिकिशन के घर में हफ्ते भर पहले अलमारी के अंदर लॉकर में रखे आभूषणों में अचानक लगी थी जिसमें चांदी के आभूषण पिघल गए थे. उसके बाद से घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर करीब 22 बार आग लग चुकी है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Internet News: भारत के इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन, सामने आएं हैरान कर देने वाले आंकड़े!
आग से जल चुके हैं कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान
इतना ही नहीं, आग से कपड़े, फर्नीचर और अन्य सामान जल गया था. हैरानी की बात है कि आग लगने की घटना का कोई ठोस कारण पता नहीं लग सका है.इस घटना से गांव के लोगों में भी डर फैल गया है और वह अब इस घर पर आने से डरने लगे हैं. हरिकिशन भैंसों का दूध बेचकर घर चलाते हैं लेकिन गांव वाले डर के मारे अब इनसे दूध लेने भी नहीं आ रहे.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- महाराष्ट्र में ये क्या हो गया, न शिंदे न फडणवीस को कमान, अब लगेगा राष्ट्रपति शासन!
मोबाइल से वीडियो बनाते ही बुझ जाती थी आग
इस मामले में हरिकिशन का कहना है कि जब शुरू में आग लगती थी तो वह मोबाइल से उसका वीडियो बनाते थे. इतने में आग बुझ जाती थी. लेकिन कुछ समय से ऐसा होना बंद हो गया है. अब आग तो लगती है लेकिन पानी डालकर बुझानी पड़ रही है. पीडित परिवार जहां फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम बुलाकर जांच की बात कर रहे हैं तो वहीं, गांव वाले इसे अंधविश्वास और प्राकृतिक आपदा से जोड़ रहे हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 40 लाख की Gloster से AAP में शामिल होने पहुंचे अवध ओझा सर, YouTube के हैं सुपर स्टार
(सोनीपत से सन्नी मलिक की रिपोर्ट)