Baba Siddique News: मुंबई से बड़ी खबर सामने आई है. NCP के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांद्रा ईस्ट इलाके में शनिवार देर रात बाबा सिद्दीकी पर कई राउंड फायरिंग की गई. उनके पेट और सीने में गोलियां लगीं. आनन-फानन में उनको लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. लीलावती अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: Human Sacrifice: क्या है नर बलि, रूह कांपा देने वाले हैं ये मामले, आज भी कैसे कायम काले जादू का आतंक?
कैसे हुआ बाबा सिद्दीकी पर हमला
मिली जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी पर उस वक्त हमला हुआ, जब वो अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर गए हुए थे. इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनको गोलियों से भून डाला. बाबा सिद्दीकी के सीने और पेट में 2 से 3 तीन गोलियां लगीं. गोलियां लगते ही उनके शरीर से बुरी तरह से खून बहने लगा. लहूलुहान हालत में उनको अस्पताल ले जाया गया. जहां शुरुआत में उनकी हालत गंभीर बताई गई. इसके कुछ समय बाद उनके मौत होने की खबर आई.
#UPDATE | Senior NCP leader Baba Siddique passes away: Lilavati Hospital https://t.co/P0VWePWldd
— ANI (@ANI) October 12, 2024
बाबा सिद्दीकी के मर्डर होने की खबर से पूरे मुंबई में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस एक्शन में आई और दो हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Pink Cocaine क्या है, युवाओं के बीच बढ़ रहा जिसका क्रेज, घातक इतना कि बढ़ रहीं मरने वालों की गिनती!
कौन हैं बाबा सिद्दीकी?
- इस साल फरवरी में बाबा सिद्दीकी एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हुए थे. वह 48 साल तक कांग्रेस के साथ रहे थे. वो काफी प्रभावी नेता माने जाते थे.
- बाबा सिद्दीकी बांद्रा (वेस्ट) से तीन बार विधायक रहे. साथ ही महाराष्ट्र सरकार में राज्य मंत्री के रूप में भी उन्होंने काम किया.
- राजनीति की शुरुआत उन्होंने छात्र नेता के रूप में की थी. वो महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुंबई डिवीजन के अध्यक्ष भी रहे
- बाबा सिद्दीकी को साल 2014 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Britain ने मॉरीशस को सौंपा चागोस द्वीपसमूह, खत्म हुआ 50 साल पुराना विवाद, जानें- कैसे रंग लाया भारत का रूख!