असम के गोलाघाट जिले में जहरीली शराब से 17 लोगों की जान चली गई. गोलाघाट के सरकार अस्पताल के डॉक्टर डा. दिलीप राजवंशी ने बताया- शुरुआती जांच में इनलोगों की मौत अल्कोहल की प्वाइजनिंग से होना पाया गया है. एक दिन पहले रात को 4 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य की मौत आज दिन में हुई है. कुल 17 लोगों की मौत हुई है. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मेरठ, सहारनपुर, रुड़की और कुशीनगर में जहरीली शराब से करीब 90 लोगों की मौत हुई थी. मेरठ में 18, सहारनपुर में 36, रुड़की में 20 और कुशीनगर में 8 लोगों की मौत हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक जहरीली शराब से मरने वाले ज्यादातर वे लोग हैं जो उत्तराखंड में एक तेरहवीं संस्कार में शरीक होने गए थे और इन लोगों ने वहीं शराब का सेवन किया था.