पिछले एक साल से मणिपुर में हिंसा की आग धधक रही है. इस बीच राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है. शनिवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के घर के सामने ही सरकारी बंगले के पास भीषण आग लग गई. यह आग सीएम आवास के पास ही मौजूद सचिवालय परिसर के पास बनी एक बिल्डिंग में लगी. जिसके बाद इस आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. इस आग पर काबू पाने में करीब 1 घंटे का समय लगा. वहीं, इस आगजली के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल, इस घटना में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने की खबर सामने आई है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह आग लगी तो लगी कैसे? जिसका पता लगाया जा रहा है.
सीएम बीरेन के आवास के सामने लगी भीषण आग
बता दें कि जिस परिसर में यह आग लगी है वह एक पूर्व आईएएस अधिकारी का बताया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल से मणिपुर में जब से हिंसा हुई है तब से यह आवास खाली पड़ा हुआ है. वहीं, दमकल विभाग के अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया कि जिस घर में आग लगी, वह पिछले एक साल से खाली पड़ा हुआ था. जिस वजह से आग पर काबू पाने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई. आपको बता दें कि 10 जून को ही मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ था. यह हमला कांगपोकपी जिले में किया गया था. 11 जून को सीएम बीरेन का जिरीबाम में दौरा था और दौरे से ठीक एक दिन पहले यह हमला किया गया था.
एक साल से धधक रहा मणिपुर
आपको बता दें कि पिछले साल 3 मई से प्रदेश में जातीय हिंसा शुरू हुई थी, जिसने हिंसक रूप ले लिया. यह हिंसक झड़प गैर आदिवासी मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हो रही है. मणिपूर में हालात काफी तनावपूर्ण स्थिति में है.
HIGHLIGHTS
- सीएम बीरेन के आवास के सामने लगी भीषण आग
- 1 घंटे में पाया गया आग पर काबू
- एक साल से धधक रहा मणिपुर
Source : News Nation Bureau