कांग्रेस की नीतियों के चलते असम, शेष पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा : मोदी

बोले मोदी युवाओं और बुजुर्गों को यह जानना चाहिए कि किस तरह से कांग्रेस ने असम के साथ बार-बार विश्वासघात किया है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
कांग्रेस की नीतियों के चलते असम, शेष पूर्वोत्तर घुसपैठ का सामना कर रहा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि असम और शेष पूर्वोत्तर कांग्रेस सरकार की नीतियों के चलते 1970 के दशक से घुसपैठ का सामना कर रहा है. मोदी ने गोहपुर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को बुजुर्गों से इस बारे में जानना चाहिए कि किस तरह से कांग्रेस ने असम के साथ बार-बार विश्वासघात किया है. शनिवार को राज्य में उनकी यह दूसरी रैली थी. मोदी ने कहा क्या असम के लोग उन लोगों का समर्थन करेंगे जो देश हित के खिलाफ काम कर रहे हैं? वे लोग हमारे देश की प्रगति का समर्थन नहीं करते, क्या वे असम के विकास की सुध लेंगे?

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2019 : निषाद पार्टी ने NDA के साथ किया गठबंधन, NDA तय करेगा कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही लोगों को धोखा दिया लेकिन ‘चौकीदार’ घुसपैठ, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से लड़ेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में यह जनसंघ और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे कद्दावर नेता थे जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान बांग्लादेश के समर्थन में अपनी आवाज उठाई.

Source : PTI

PM Narendra Modi congress assam lok sabha election 2019 chaukidar dispur
Advertisment
Advertisment
Advertisment