अरुणाचल प्रदेश के चंगलांग जिले में रविवार को उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक जवान घायल हो गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संदेह है कि इस मुठभेड़ में प्रतिबंधित संगठनों उल्फा (आई) और एनएससीएन (के) के उग्रवादी शामिल थे. जिला पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने कहा कि शहीद जवान की पहचान हवलदार बीरेन्द्र सिंह यादव के रूप में हुई है. एसपी ने कहा, ''मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे जयरामपुर उप संभाग के तेंगमो गांव के निकट हुई जब असम राइफल्स के जवान पानी लेकर अपने शिविर में लौट रहे थे .'' अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी करीब 30 मिनट तक चली. गैंबो ने कहा कि घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उग्रवादियों को हुए नुकसान का तत्काल कोई पता नहीं चल पाया है. एसपी ने कहा कि असम राइफल्स, राज्य की पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है.
Source : Agency