असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा की हत्या के एवज में 5 करोड़ रुपये देने के मैसेज को कथित तौर पर फैलाने के आरोप में गुवाहाटी में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
असम के डीजीपी मुकेश सहाय ने कहा, 'मंत्री हेमंत बिस्व सरमा को मारने के लिए फैलाए जा रहे मैसेज के मामले में हाजो से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके पीछे के वजहों को जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।'
वहीं मैसेज फैलाए जाने की घटना पर हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'इस मामले को पुलिस के द्वारा ही जांच की जाएगी और मेरे पास इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ भी नहीं है।'
हालांकि उन्होंने कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'दोनों गिरफ्तार किए गए व्यक्ति कांग्रेस में थे, जब मैं कांग्रेस में था और मेरे बीजेपी में शामिल होने तक वे दोनों वहीं थे।'
उन्होंने कहा, 'मुझे और कोई जानकारी नहीं है, साथ ही यह भी नहीं पता कि मोबाइल या नंबर तरुण गोगोई का है या नहीं। मैं नहीं जानता कि उनदोनों ने उनका मोबाइल या नंबर कैसे पाया।'
और पढ़ें: कांग्रेस का एक्शन, PM के खिलाफ पार्टी प्रवक्ताओं की बयानबाजी पर रोक
पुलिस ने हत्या की कोशिश, आपराधिक साजिश के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर कर रही है।
बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाली असम सरकार में सरमा वित्त, स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री हैं, जो कि 2015 में बीजेपी में शामिल होने से पहले तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भी मंत्री थे।
अभी हाल ही में हेमंत बिस्व सरमा कैंसर की बीमारी के ऊपर विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहे थे। शर्मा ने ट्वीट कर कहा था, 'कुछ लोग कैंसर जैसी घातक बीमारियों से इसलिए ग्रस्त हैं, क्योंकि उन्होंने अतीत में पाप किये हैं और यह 'ईश्वर का न्याय' है।'
और पढ़ें: गुजरात में पहले चरण का 'रण' आज, 89 सीटों पर होगा मतदान
Source : News Nation Bureau