नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर राष्ट्रपति की मुहर लग गई है. अब यह बिल कानून का रूप ले चुका है. सुप्रीम कोर्ट में इस बिल को मुस्लिम लीग की ओर से चुनौती दी गई है. पीस पार्टी भी आज इस बिल के खिलाफ याचिका दायर करने वाली है. दूसरी ओर, पूर्वोत्तर भारत में हिंसक आंदोलन थमता नहीं दिख रहा है. आंदोलन की आग अब मेघायल भी पहुंच गई है. असम के साथ मेघालय में भी आंदोलन को देखते हुए इंटरनेट पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि शुक्रवार को असम में सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 1 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है. गुरुवार को गुवाहाटी में हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उधर, जापानी मीडिया के हवाले से रायटर ने खबर दी है कि वहां के पीएम शिंजो आबे आंदोलन को देखते हुए भारत दौरा रद्द कर सकते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो