Advertisment

असम में मुस्लिम युवक को 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया मजबूर, विरोध करने पर जमकर की पिटाई

यह घटना फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गांव इलाके में शुक्रवार तड़के घटी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
असम में मुस्लिम युवक को 'जय श्री राम' बोलने के लिए किया मजबूर, विरोध करने पर जमकर की पिटाई

hindu-youth-forced-to-speak-jai-shri-ram-to-muslim-youth-in-assam

Advertisment

असम के बारपेटा जिले में चार उपद्रवियों ने तीन मुस्लिम युवकों की पिटाई की और उन्हें जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया. अभी दो सप्ताह पहले कुछ मुस्लिम युवकों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, यह घटना फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज के पास स्थित ज्योति गांव इलाके में शुक्रवार तड़के तब घटी, जब चार बाइक सवार उपद्रवी एक मेडिकल स्टोर पर पहुंचे और उसके एक कर्मचारी रकीबुल हक की पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें - 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर लड़के की जमकर की पिटाई, मामला दर्ज

वेस्ट बारपेटा ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, जाकिर हुसैन ने कहा, "उपद्रवियों ने कुर्बान खान और बुरान अली को भी पकड़ लिया, जो पास के एक टी स्टाल पर काम करते थे, और बगैर किसी वजह के उन्हें गालियां देने लगे और उनकी पिटाई की. बाद में उन्होंने तीनों को जय श्री राम बोलने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने कहा, "हमने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है. दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा." पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है.

HIGHLIGHTS

  • बाइक सवार ने मुस्लिम युवक की पिटाई
  • जय श्री राम बोलने पर किया मजबूर
  • असम की है यह घटना
assam muslim Jai shree Ram beaten Slogan
Advertisment
Advertisment
Advertisment