Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के बीच केंद्र ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में तैनात की जाएंगी CAPF की अतिरिक्त 90 कंपनियां

Manipur Violence: मणिपुर में हाल के दिनों में एक बार फिर से हिंसा का दौर देखने को मिला है. जिसे देखते हुए केंद्र ने राज्य में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैतानी करने का फैसला लिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur violence update

मणिपुर में बढ़ाई जाएगी सुरक्षा (Social Media)

Advertisment

Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बढ़ाने का ऐलान किया गया है. राज्य सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि है कि राज्य के हालातों को देखते हुए केंद्र मणिपुर में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की अतिरिक्त 90 कंपनियां भेजेगा. फिलहाल राज्य में सीएपीएफ की 198 कंपनियां मौजूद है. 90 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती के बाद इनकी संख्या बढ़कर 188 हो जाएगी.

मणिपुर हिंसा में अब तक मारे गए 258 लोग

इसी के साथ मणिपुर के राज्य सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि राज्य में पिछले साल मई से जारी जातीय हिंसा में अब तक 258 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि, 'आज, हमने एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की और इस बैठक में, हमने सभी जिलों और इंफाल शहर की सुरक्षा की समीक्षा की. बैठक के दौरान सेना, पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद थे.' उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या से निपटने के लिए हम सब एक साथ हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024: कौन होगा महाराष्ट्र का किंग? तस्वीर साफ कर रहे ये कारण

इंफाल पहुंची सीएपीएफ की कई कंपनियां

इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हमने सभी जिलों के डीसी और एसपी के साथ मुद्दों पर चर्चा की. आप अब तक जान चुके हैं कि हमें अतिरिक्त बल की लगभग 90 कंपनियां मिल रही हैं, यहां अभी भी 198 कंपनियां तैनात हैं 70 कंपनियां और आ रही हैं, जिसका एक बड़ा हिस्सा पहले ही इंफाल पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: London Blast: लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर ब्लास्ट, पुलिस ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

32 लोगों को किया गया गिरफ्तार

राज्य सुरक्षा सलाहकार ने आगे कहा कि, हाल ही में हुई हिंसा के दौरान मंत्रियों और विधायकों की संपत्तियों में तोड़फोड़ और आग लगाने के मामले में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लूटे गए लगभग 3,000 हथियार भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Baba Siddique murder case: पुलिस को मिली एक और सफलता, संदिग्धों की वित्तीय मदद करने वाला गिरफ्तार

'मंत्रियों की संपत्ति लूटने में शामिल संदिग्धों की हुई पहचान'

शुक्रवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि 16 नवंबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों और विधायकों की संपत्ति लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन के नाम पर, कुछ गिरोहों ने मंत्रियों और विधायकों के आवासों को लूट लिया और आग लगा दी. सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Manipur violence Manipur violence news manipur violence Latest News violence in Manipur
Advertisment
Advertisment
Advertisment