Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. इस बीच खबर आई है कि राज्य के जिरीबाम में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. इस बार कुकी उग्रवादियों ने थाने पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक, उग्रवादियों ने शनिवार सुबह जिरीबाम के एक पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया.
शांति वार्ता की कोशिश के बीच गोलीबारी
बता दें कि ये घटना तब हुई जब हाल ही में राजधानी दिल्ली में मैतई, कुकी और नागा समुदाय के विधायकों के बीच शांति वार्ता की कोशिश की गई. पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह कुकी उग्रवादियों ने बोरबेकेरा पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया. ये पुलिस स्टेशन जिरीबाम जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर है. बताया जा रहा है कि कुकी उग्रवादियों ने गोलीबारी के दौरान भारी हथियारों और बमों का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: Bomb Threats: 20 से ज्यादा विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
शनिवार तड़के हुआ हमला
जानकारी के मुताबिक, कुकी उग्रवादियों ने शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हमला किया. इस दौरान कुकी उग्रवादियों ने बोरबेकेरा पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया. पुलिस के मुताबिक, इस दौरान उग्रवादियों ने मैतेई समुदाय के तीन घरों में भी आग लगा दी. इसके साथ ही घरों पर बम भी फेंके गए. इस दौरान कई घंटों तक दोनों ओर से गोलियां चलने की आवास सुनाई दी. फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा बलों ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले ही बढ़ने लगा वायु प्रदूषण, दिल्ली नहीं इस शहर की हवा है सबसे जहरीली; जानें Top-10 प्रदुषित शहर
भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात
बताया जा रहा है कि जिरीबाम में हुई गोबीबारी के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है. मणिपुर पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव सिंह का कहना है कि अभी भी कुछ इलाकों में छिटपुट गोलीबारी हो रही है, लेकिन सुरक्षा बलों ने स्थिति को काबू में कर लिया है. फिलहाल घटना की जांच जारी है. साथ ही हमलावरों की पहचान के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अब नेतन्याहू की जान को खतरा! लेबनान से आए ड्रोन ने एयर डिफेंस को तोड़कर किया बड़ा हमला
शांति बहाली की कोशिशों को झटका
बता दें कि ये गोलीबारी ऐसे समय में हुई है जब पूर्वोत्तर के इस राज्य में शांति बहाली की कोशिश की जा रही है. क्योंकि हाल ही में दिल्ली में मैतेई, कुकी-जो-ह्मार और नागा समुदाय के विधायकों और नेताओं के बीच शांति वार्ता हुई. राज्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए शांति संवाद द्वारा ही इस हिंसा का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है. लेकिन शनिवार को हुई गोलीबारी से एक बार फिर से इन कोशिशों को झटका लगा है.