Manipur Violence: पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. इसके बाद इम्फाल घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही मणिपुर के मुख्य सचिव ने इम्फाल पश्चिम और इम्फाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगकोकपी और चुरचांदपुर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की. बता दें कि मणिपुर में पिछले साल मई में हिंसा शुरू हुई थी. इसके बाद से लेकर अब तक इस हिंसा में कई दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है.
मैतेई समुदाय के छह सदस्यों के अपहरण के बाद तनाव
बता दें कि मैतेई परिवार के छह सदस्यों के अपहरण और उसके बाद तीन अज्ञात शवों की बरामदगी को लेकर बढ़ते तनाव के बीच मणिपुर में अधिकारियों ने शनिवार को इम्फाल घाटी में कर्फ्यू लगा दिया. इसके साथ ही राज्य के कम से कम सात जिलों में इंटरनेट निलंबित कर दिया. बता दें कि हाल ही में राज्य सरकार ने केंद्र से आग्रह किया था मणिपुर के कुछ हिस्सों में हाल ही में दोबारा लागू किए गए अफस्पा को वापस ले लिया जाए.
ये भी पढ़ें: 17 November 2024 Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!
मंत्रियों और विधायकों घर में तोड़फोड़
इस हिंसा के दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राज्य के दो मंत्रियों सपम रंजन लाम्फेल सनकीथेल और एल सुसिंद्रो सिंह के अलावा पांच विधायकों एस कुंजकेसर, आरके इमो, के रघुमणि, सपम निशिकांत और जॉयकिसन के आवासों पर हमला बोल दिया और जमकर आगजनी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानों में आग लगा दी और वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. यही नहीं शनिवार देर रात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के निजी आवास पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: Good News: अभी-अभी सरकार ने मुफ्त बिजली का कर दिया ऐलान, अब नहीं आएगा कोई Electricity Bill
इंफाल घाटी में लगा कर्फ्यू
हिंसा को देखते हुए इंफाल पश्चिम के जिला मजिस्ट्रेट टी किरणकुमार और इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेट खुमानथेम डायना ने इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम के दोनों क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी ने इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, थौबल, काकचिंग, कांगकोकपी और चर्चंदपुर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने की घोषणा की, जिसमें मैतेई और आदिवासी समुदायों दोनों के गढ़ शामिल हैं.
मणिपुर में कैसे भड़की हिंसा की ताजा चिंगारी
बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को जिरीबाम जिले में हथियारबंद लोगों के एक समूह ने सीआरपीएफ चौकी पर हमला कर दिया था. हालांकि इस दौरान सुरक्षा बलों ने 10 संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराया था. इसके एक दिन बार यानी मंगलवार को जिरीबाम गांव से दो नागरिकों के शव बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें: Big Decision: ये है मोदी की ताकत… लिया ऐसा बड़ा फैसला, न्यूक्लियर पावर का किंग बनेगा भारत, चीन को लगी मिर्ची!
उसी गांव के मैतेई परिवार के छह सदस्यों में तीन महिलाएं और तीन बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी, अधिकारियों ने कहा कि संभवत: उग्रवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था. उनकी पहचान युरेम्बम रानी देवी (60), तेलेम थोइबी देबी (31), लाइसराम हेइतोम्बी देवी (25), तेलेम थजमानबी देवी (8), लाइसराम चिंगखेइगानबा सिंह (2) और लाइसराम लंगम्बा सिंह (8 महीने) के रूप में की गई थी.
उसके बाद शुक्रवार को मणिपुर-असम सीमा के पास एक शिशु समेत दो बच्चों और एक महिला के क्षत-विक्षत शव बरामद किए गए. जिससे अटकलें लगाई जाने लगीं कि ये शव अपहृत लोगों में से ही हैं. इसके बाद इंफाल घाटी में एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जो शनिवार को हिंसा में बदल गया.