ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात में ईएनपीओ ने फ्रंटियर नागालैंड के लिए अलग राज्य का दर्जा मांगा. बता दें कि ईएनपीओ सात आदिवासी निकायों को मिलाकर बना एक संगठन है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ईएनपीओ ने बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्वी नागालैंड के लोगों की अब तक राष्ट्र-निर्माण बल का हिस्सा बनने के लिए सराहना की है, जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानते हैं.
संगठन ने अपने बयान में कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि शिकायतों और एक अलग इकाई के लिए अनुरोध को समझा जा सकता है. ईएनपीओ ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने पूर्वी नागालैंड के लिए सौहार्दपूर्ण, विधायी और स्थायी समाधान के लिए एक स्पष्ट रोडमैप पर प्रकाश डाला, जिसमें पूर्वी नागालैंड के लोगों और नागालैंड राज्य सरकार के साथ परामर्श शामिल होगा.
ईएनपीओ ने केंद्रीय गृह मंत्री को टीम को पर्याप्त समय देने के लिए उनका आभार जताया है. ईएनपीओ टीम ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री ने जनवरी 2023 तक पूर्वी नागालैंड का दौरा करने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS