केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोअर दिबांग वैली में जलापूर्ति परियोजना का किया उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग वैली जिले में एकीकृत बहु-ग्राम जलापूर्ति परियोजना को यहां की जनता को समर्पित किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Gajendra Singh Shekhawat

Gajendra Singh Shekhawat( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के लोअर दिबांग वैली जिले में एकीकृत बहु-ग्राम जलापूर्ति परियोजना को यहां की जनता को समर्पित किया. इस परियोजना की वजह से जिले के 39 गांवों में पेयजल की जरूरतें पूरी होंगी. सौर ऊर्जा आधारित इस परियोजना का उद्घाटन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की मौजूदगी में किया. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ राज्य में बल्कि देश में भी अपनी तरह की पहली परियोजना है . उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहु संसाधन इस्तेमाल की दृष्टि के अनुरूप है और इस तरह के मॉडल का इस्तेमाल देश के अन्य हिस्सों में भी किया जाना चाहिए. इस अवसर पर खांडू ने कहा कि इस परियोजना को 17,480 लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के अनुरूप तैयार किया गया है.

Source : Bhasha

union-minister Gajendra Singh Shekhawat Manipur Water Supply Project
Advertisment
Advertisment
Advertisment