अब तूल पकड़ रहा कवियों और राजपूत समाज का विवाद, खुलकर सामने आए अधिवक्ता, जानें क्या बोले विरेंद्र सिंह हुड़ील

हाल में कवि गौरव चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने राजपूत समाज से माफी मांगी है.गौरव ने खुलासा किया कि वह उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह और कवि शैलेश लोढ़ा के कहने पर बयानबाजी कर रहे थे

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
PROTEST
Advertisment

हाल में कवि गौरव चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने राजपूत समाज से माफी मांगी है.गौरव ने खुलासा किया कि वह उदयपुर के लक्ष्यराज सिंह और कवि शैलेश लोढ़ा के कहने पर बयानबाजी कर रहे थे.इस पर अधिवक्ता विरेंद्र सिंह हुड़ील ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये दोनों जल्द ही अपने किए का जवाब उनकी भाषा में पाएंगे.विरेंद्र सिंह हुड़ील ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा, "लक्ष्यराज सिंह की ये ओछी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.वह जानबूझकर कवि के ज़रिए जयपुर के राजपूत घरानों को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.ऐसे प्रयास समाज को तोड़ने के लिए हैं और हम इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. अब यह ओड़ियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है...

यह भी पढ़ें : Pension New Update: सुबह-सुबह आई बुरी खबर, 1 नवंबर से बंद हो जाएगी आपकी पेंशन! सरकार ने अपडेट किया जारी

बनाया गया मोहरा 

गौरव चौहान ने अपने वीडियो में कहा, "मुझे बनाया गया मोहरा.मैंने जो कहा, वो लक्ष्यराज सिंह और शैलेश लोढ़ा के कहने पर कहा।" उनके इस बयान ने समाज में हलचल मचा दी है और लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर इस विवाद के पीछे की सच्चाई क्या है.विरेंद्र ने इस बात पर ज़ोर दिया कि राजपूत समाज को एकजुट रहकर इन साज़िशों का मुकाबला करना होगा."हम अपने पूर्वजों का सम्मान करेंगे और इस तरह की अनर्गल बातें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.हम एक परिवार की तरह हैं और इस परिवार को कोई तोड़ नहीं सकता,,

अब राष्ट्रीय बन सकता है मुद्दा

अब देखना यह है कि क्या इस विवाद का कोई समाधान निकलता है या यह मामला और बढ़ता है.विरेंद्र सिंह हुड़ील की प्रतिक्रिया ने सभी की नज़रें इस ओर टिका दी हैं कि लक्ष्यराज सिंह और शैलेश लोढ़ा अब क्या कदम उठाते हैं.राजपूत समाज की एकता और शक्ति का प्रदर्शन अब आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. अब यह मुद्दा सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजपूत समाज इस अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. हालांकि इस तरह के विवादों का जनक सिर्फ सोशल मीडिया को ही दिया जा रहा है... 

State
Advertisment
Advertisment
Advertisment