NRI drowned in Alaknanda river: उत्तराखंड के चमोली से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां बदरीनाथ घाम के गांधी घाट पर एक एनआरआई अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया. बताया जा रहा है कि नदी में डूबते अपने पिता की जान बचाने के लिए छलांग लगाई थी. एनआरआई के नदी में बहने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. उसके बाद एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया.
मलेशिया से दर्शन के लिए आए थे पिता-पुत्र
बताया जा रहा है कि चारधाम दर्शन के लिए एक परिवार मलेशिया से उत्तराखंड पहुंचा था. मंगलवार को परिवार बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचा था. दर्शन से पहले परिवार अलकनंदा नदी में स्नान करने चला गया. इस दौरान एनआरआई व्यक्ति का पैर गांधी घाट पर फिसल कर अलकनंदा नदी में गिर गया. कुछ ही सेकंड में व्यक्ति अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहने लगा. पिता को नदी में बहता देख बेटा परेशान हो गया.
ये भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी की मौत, जम्मू के अस्पताल में आया हार्ट अटैक
पिता को बचाने के लिए नदी में लगा दी छलांग
पिता को नदी में डूबता देख युवक ने भी नदी में छलांग लगा दी. इस दौरान शोरगुल सुनकर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने शख्स को नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन उनका बेटा नदी के तेज बहाव में बह गया और उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला. काफी तलाश के बाद भी युवक का कहीं कोई पता नहीं चला और चंद मिनट में मलेशिया से दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.
ये भी पढ़ें: UP: रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिलने के बाद अब ट्रेनों पर किया पथराव, महाबोधि और सीमांचल एक्सप्रेस को बनाया निशाना
अलकनंदा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि मलेशिया निवासी सुरेश पुत्र केदारनाथ, गांधी घाट पर पैर फिसलने से अलकनंदा नदी में गिर गए. नदी का बहाव काफी तेज था जिससे वह बहने लगे. इस दौरान उनके डॉक्टर बेटे बलराज शेट्टी ने भी नदी में पिता को बचाने के लिए छलांग लगा दी. लेकिन वह पिता को नहीं बचा पाए और खुद नदी में बह गए. वहां मौजूद एसडीआरएफ स्थानीय पुलिस ने पिता को तो जिंदा निकाल लिया लेकिन बेटे को नहीं ढूंढ पाए. बलराज शेट्टी की उम्र 40 साल थी. जिनकी अभी अलकनंदा नदी में तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: CM योगी का यूपी में ढाबा, रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों के लिए नया आदेश, करना होगा ये काम