आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में आज तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास यह हादसा हुआ है. यहां एक बस और ट्रक के बीच भयंकर भिड़ंत हुई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड जल-प्रलय : तपोवन सुरंग से दो लोगों के शव बरामद, 164 लोग अभी भी लापता
बताया जा रहा है कि कर्नूल जिले के वेल्दुर्ती मंडल के मदारपुर गांव के पास आज तड़के एक बस बेकाबू हो गई और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया था. बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड में जा पहुंची, जहां वह एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गई. टक्कर इतनी भयंकर काफी दूर तक आवाज सुनाई दी. हादसे के बाद वहां हाहाकार मच गया. लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए.
यह भी पढ़ें : इतिहास 14 फरवरी : जब आतंकी हमले से छलनी हुआ देश का सीना, जानिए अन्य प्रमुख घटनाएं
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और साथ ही शवों को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि हादसे के वक्त बस में कुल 18 लोग सवाल थे. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में आठ महिलाएं, पांच पुरुष और एक बच्चा शामिल है. इस हादसे में बस ड्राइवर की भी मौत हुई है. ये लोग तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
HIGHLIGHTS
- आंध्र प्रदेश के कर्नूल में बड़ा सड़क हादसा
- बस और ट्रक की टक्कर में 13 की मौत
- हादसे में 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती