आंध्र प्रदेश पुलिस ने ओडिशा में हुए मुठभेड़ में 23 माओवादियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ ओडिशा के मलकानगिरि ज़िले में स्थित कियासिर बेगानगी के जंगलों में हुई है।
पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बरामद किए गए हथियार में चार एक-47 राइफल, दो एसएलआर और दो इंसास राइफल मिलने की बात कही जा रही है।
आंध्र प्रदेश पुलिस के मुताबिक लगभग एक घंटे चले मुठभेड़ में दो कांस्टेबल भी ज़ख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे जंगल को घेर लिया है और वहां तलाश अभियान चला रही है।
विशाखापत्तनम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया, "यह आंध्र प्रदेश पुलिस के विशेष दल 'ग्रेहाउंड' और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई थी."
विशाखापत्तनम पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए माओवादी छापामारों की संख्या बढ़ भी सकती है हालांकि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के कुछ जवानों के घायल होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।