ओडिशा में शुक्रवार तड़के ट्रक और पुलिस वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 2 पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस पर ओडिया के सीएम नवीन पटनाटक ने मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को पुलिस में नौकरी मिलेगी.
पुलिस के अनुसार, ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के NH-49 पर बेलपहाड़ के पास भीषण हादसा हो गया. 33 पुलिसकर्मियों से भरी एक वैन झारसुगुड़ा से बनहरपाली जा रही थी, जहां आज सीएम नवीन पटनायक का कार्यक्रम होना था. रास्ते में बेलपहाड़ के पास तेज रफ्तार में आए ट्रक ने पुलिस वैन में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 2 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस सड़क हादसे के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को पुलिस विभाग में नौकरी मिलेगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि गंभीर चोटों से भविष्य में विकलांगता का कारण बन सकती हैं, ऐसे पुलिसकर्मियों के लिए 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है.