कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके एके एंटनी आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे. यह निर्णय सोमवार सुबह नई दिल्ली में राज्य कांग्रेस नेताओं और पार्टी आलाकमान के बीच हुई बैठक में लिया गया. राज्य कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं, केरल इकाई के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन, पूर्व मुख्यमंत्री और सीडब्ल्यूसी सदस्य ओमन चांडी और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राज्य के महासचिव प्रभारी तारिक अनवर, सचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल और सीडब्ल्यूसी सदस्य ए.के. एंटनी से मुलाकात की.
बैठक में फैसला लिया गया कि ओमान चांडी और रमेश चेन्निथला दोनों चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की कार्यशैली के अनुसार चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री उम्मीदवार को पार्टी और यूडीएफ द्वारा तय किया जाएगा. केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनाकाडू सुरेश ने बताया, 'अभियान में मुख्य भूमिका निभाने वाले एंटनी राज्य में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत गुडविल लाएंगे. आलाकमान के साथ एक सामूहिक नेतृत्व और निर्णय पर अपने हाथों में चुनावी बागडोर संभालने वाली हाई कमान पार्टी को बड़ी ऊंचाइयों पर ले जाएगी.'
कांग्रेस में उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि एंटनी 15 फरवरी के बाद राज्य में आने वाले हैं और चुनाव खत्म होने तक राज्य में रहेंगे. ए.के. एंटनी ने कहा, 'मैं हमेशा की तरह चुनाव के दौरान केरल में रहूंगा लेकिन चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लिए एक अभियान समिति के अध्यक्ष होंगे. मैं संसद के बजट सत्र के बाद राज्य में रहूंगा.'
Source : News Nation Bureau