अरुणाचल प्रदेश: पीपीए के दो बचे हुए विधायक हुए कांग्रेस में शामिल, खत्म हुआ पार्टी का प्रतिनिधित्व

अब विधानसभा में कांग्रेस के तीन विधायक हो गये हैं। इससे पहले इस साल 16 जुलाई को पीपीए के कुल नौ विधायकों में से सात नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गये थे।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
अरुणाचल प्रदेश: पीपीए के दो बचे हुए विधायक हुए कांग्रेस में शामिल, खत्म हुआ पार्टी का प्रतिनिधित्व

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

अरुणाचल प्रदेश राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में बचे मात्र दो विधायक कांग्रेस में शामिल हो गये। इससे पीपीए को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को विधानसभा की यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पीपीए के विधायक ताकम पारियो और मरकियो टाडो गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गये।

इसके सभी विधायकों के दल छोड़ देने के साथ ही अरुणाचल विधानसभा में पीपीए का कोई प्रतिनिधि नहीं रह गया है। अब विधानसभा में कांग्रेस के तीन विधायक हो गये हैं। इससे पहले इस साल 16 जुलाई को पीपीए के कुल नौ विधायकों में से सात नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल हो गये थे।

और पढ़ें- इमरान खान का असली चेहरा आया सामने, भारत ने रद्द की वार्ता

अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के 48 विधायक हैं। दो निर्दलीय विधायक भी हैं। वे सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के सह सदस्य हैं।

Source : News Nation Bureau

congress Arunachal Pradesh General Electio ppa party people party of arunachal arunachal vidhan sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment