आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी के दो मंत्रियों कामिनेनी श्रीनिवास और पायदिकोंडला मणिक्याला राव ने गुरूवार सुबह अमरावती में मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी के मंत्रियों के इस्तीफे की जानकारी चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश विधानसभा में दी। उन्होंने कहा, 'हमारे नेताओं ने केंद्र सरकार और बीजेपी के नेताओं ने राज्य सरकार की कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया है। इन मंत्रियों ने राज्य में अच्छा काम किया था। मैं उसके लिए धन्यवाद देता हूं।'
Our ministers in central cabinet and BJP ministers in our cabinet have resigned. However, these ministers worked good in the state. They brought considerable reforms in their departments. I thank them for their services: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/hcNhREHcnD
— ANI (@ANI) March 8, 2018
नायडू ने कहा, 'अरुण जेटली ने बुधवार को जो कहा वह अच्छा नहीं है। आप पूर्वोत्तर राज्यों का हाथ मजबूती से थामे हुए हैं लेकिन आंध्र प्रदेश का नहीं। आप उन्हें औद्योगिक प्रोत्साहन दे रहे हैं लेकिन आंध्र के साथ ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे। यह भेदभाव क्यों है?'
What Arun Jaitley spoke yesterday is not good. You are holding hand of the North Eastern states but not Andhra Pradesh's. You are giving industrial incentives to them, not to Andhra Pradesh. Why this discrimination?: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/1RtJsx7sRt
— ANI (@ANI) March 8, 2018
इससे पहले आंध्र में बीजेपी के एमएलसी पीवीएन माधव ने बताया, 'हमने फैसला किया है कि हमारे मंत्री टीडीपी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। हम जनता के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि केंद्र ने राज्य के लिए सबकुछ किया है। आजादी के बाद से अब तक, किसी भी राज्य को केंद्र से इतना समर्थन नहीं मिला होगा, जितना हमारी सरकार ने आंध्र प्रदेश को दिया है।'
वहीं बीजेपी नेता कृष्ण सागर राव ने बुधवार को नायडू की घोषणा को 'राजनीतिक अवसरवाद' कहा था। राव ने कहा, 'बीजेपी का मानना है कि आज रात राजनीतिक अवसरवाद का एक उदाहरण है।'
इसके साथ ही बीजेपी ने नायडू के इस आरोप को खारिज किया है कि मोदी सरकार ने राज्य की अनदेखी की है।
बता दें किआंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के केंद्र सरकार के इनकार के विरोध में टीडीपी ने बुधवार रात को नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से समर्थन वापस लेने की घोषणा के बाद सामने आया है। मुख्यमंत्री नायडू ने यह कदम उठाते हुए कहा था कि केंद्र ने राज्य के साथ अन्याय किया है।
इस दौरान चंद्रबाबू नायडू ने संवाददाताओं को बताया था कि केंद्र में टीडीपी के दो मंत्री पी.अशोक गजपति राजू (नागरिक उड्डयन मंत्री) और वाई.एस.चौधरी (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री) गुरुवार सुबह अपना इस्तीफा देंगे।
इसे भी पढ़ें: लेनिन, पेरियार के बाद अब केरल में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान
HIGHLIGHTS
- आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल बीजेपी के मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा
- नायडू का आरोप आंध्र प्रदेश के साथ किया जा रहा है भेदभाव
Source : News Nation Bureau