ब्रेन डेड मरीज ने अंग दान से बचाई कई मरीजों की जान

बेंगलुरु के हेब्बल में स्थित मणिपाल अस्पताल में एक 19 साल के युवक अरुण नायक के ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने अंग दान यानी ऑर्गन डोनेशन का फैसला लेकर कई मरीजों की जान बचा दी है.

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
rgan Donation

ब्रेन डेड मरीज ने अंग दान से बचाई कई मरीजों की जान( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बेंगलुरु के हेब्बल में स्थित मणिपाल अस्पताल में एक 19 साल के युवक अरुण नायक के ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने अंग दान यानी ऑर्गन डोनेशन का फैसला लेकर कई मरीजों की जान बचा दी है. अरुण नायक के लीवर को बेंगलुरु के BGS अस्पताल में दाखिल एक मरीज को दान किया गया. वहीं, दो गुर्दे कमांड अस्पताल और सकरा अस्पताल में दो मरीजों को ट्रांसप्लांट किया गया. वहीं, लंग्स और हार्ट को चेन्नई के MGM अस्पताल में दाखिल दो मरीजों को दिया गया ,जबकि corneas डॉक्टर राजकुमार आई बैंक को दान कर दिया गया. 

दरअसल, 27 अगस्त को बेंगलुरु के पास दौड़ाबलापुरा इलाके में अरुण नायक अपने दो पहिया वाहन पर सवार थे और एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 19 साल के अरुण नायक को तुरंत दौड़ाबलापुरा मणिपाल अस्पताल में दाखिल किया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट आने की वजह से अरुण नायक को हेब्बल स्थित मणिपाल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां सी. टी. स्कैन में मल्टीपल फ्रैक्चर दिखाई दिए, जिसके बाद डॉक्टरों ने अरुण नायक के हालत के बारे में उनके परिजनों को जानकारी दी और उन्हें  समझाया कि अरुण को बचाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ेंः दुमका हत्याकांड का दूसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

 डॉक्टरों ने परिजनों को ऑर्गन ट्रांसप्लांटेशन के बारे में जानकारी दी. इसके बाद परिजन ऑर्गन डोनेशन  के लिए तयार हो गए. अरुण नायक का इलाज आईसीयू में जारी था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. इसके बाद  29 अगस्त को ब्रेन डेड कमिटी ने अरुण को ब्रेन डेड घोषित कर दिया, जिसके बाद उनके अंग दान किए गए. 

Source : Yasir Mushtaq

Brain dead Organ transplant organ donation brain death brain dead patient organ donation brain death and organ donation organ donation awareness organ donor
Advertisment
Advertisment
Advertisment