छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही पुलिस ने इनके पास से 2 देशी पिस्टल भी बरामद की है।
छत्तीसगढ़ में पिछले कई महीनों से सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कई नक्सलियों को गिरफ्तार या सरेंडर करवाया है।
पिछले सप्ताह भी राज्य के दंतेवाडा जिले में दो अलग-अलग स्थानों से चार नक्सलियों को गिरफ्तार गिया गया था, जो सभी जनमिलिशिया सदस्यों के तौर पर सक्रिय थे।
सीआरपीएफ के मुताबिक इन तीनों पर पिछले महीने ट्रकों और कमालूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक बिछाने वाली मशीनों को जलाने का आरोप लगा हुआ था।
वहीं झारखंड में भी दो नक्सलियों ने बुधवार को पलामू पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, जिसमें एक नक्सली के ऊपर 10 लाख का इनाम रखा गया था।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़: वायु प्रदूषण के चलते 6 शहरों में लगा पटाखे फोड़ने पर बैन
Source : News Nation Bureau