बिना किसी नुकसान के गुजर गया 'नाडा चक्रवात '

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
बिना किसी नुकसान के गुजर गया 'नाडा चक्रवात '

प्रतीकात्मक फोटो (गेटी इमेजे)

Advertisment

तमिलनाडु में आने वाला निम्न दबाव के कारण चक्रवाती तूफान पहले से कमजोर हो गया। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात नागापट्टीनम और वेदारानयम के बीच टकराया।

मौसम अधिकारियों के अनुसार,' सुबह 5 बजे के करीब एक चक्रवाती तूफान तट से टकराया. हल्‍की भू धसान के अलावे कोई और नुकसान नहीं हुआ है।'

इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु समेत आस पास के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

तूफान को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तगड़ी तैयारी कर रखी है। संभावित प्रभावित क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है।

Chennai Rains Cyclone Nada
Advertisment
Advertisment
Advertisment