DK Shivakumar News: कर्नाटक सरकार में उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शॉकिंग दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार गिराने को ब्लैक मैजिक हो रहा है. इसके लिए राजनीतिक विरोधी शत्रु भैरवी यज्ञ करवा रहे हैं. यह यज्ञ केरल के एक मंदिर में अघोरियों और तांत्रिकों के जरिए करवाया जा रहा है, यह उनकी सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. हालांकि शिवकुमार ने यह आरोप किसी का नाम लिए बगैर लगाया है.
'सरकार को अस्थिर करने के लिए यज्ञ'
शिवकुमार ने कहा, 'उनके पास विश्वसनीय जानकारी है कि केरल में एक मंदिर के पास एक सुनसान जगह पर 'अघोरियों' द्वारा एक यज्ञ (विशेष पूजा) किया जा रहा है. यह यज्ञ मेरे, सीएम के खिलाफ और कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है. इस यज्ञ का मकसद शत्रुओं का नाश करना है और इसको शुत्र भैरवी यज्ञ, राजा कंटक और मरण मोहन स्तम्भन यज्ञ कहा जाता है. इसमें घोरियों के माध्यम से काले जादू के लिए 21 बकरे, 3 भैंस, 21 भेड़ और 5 सूअर की बलि दी जा रही है.'
क्या BJP-JD(S) है यज्ञ के पीछे?
जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा या जेडी-एस के नेता इस यज्ञ को करवा रहे हैं. इसके जवाब में शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक के नेता इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि यह यज्ञ कौन कर रहा है. उन्हें अपनी कोशिशें जारी रखने दें; मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. यह उनकी आस्था पर छोड़ दिया गया है. नुकसान पहुंचाने के उनके प्रयासों और प्रयोगों के बावजूद जिस शक्ति पर मैं विश्वास करता हूं, वह मेरी रक्षा करेगी.'
'मीडिया को करनी चाहिए जांच'
जब पत्रकारों ने उनसे यज्ञ करवाने वाले लोगों का नाम बताने के लिए कहा तो शिवकुमार ने कहा कि मीडिया को उन पर नाम बताने के लिए दबाव डालने के बजाय जांच करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं इसकी चिंता क्यों करूंगा? यह उनका प्रयास है. यह उनका विश्वास है. चाहे वे कुछ भी प्रयास करें, जिन ताकतों पर हम विश्वास करते हैं, वे हमारी रक्षा करेंगी.'
2 जून को बेंगलुरु में विधायकों की बैठक
शिवकुमार ने घोषणा की कि 2 जून को बेंगलुरु में विधायकों की बैठक होगी. सभी एमएलसी, विधायक और सांसदों को बुलाया जाएगा. बैठक में पार्टी के मामलों और एमएलसी चुनाव पर चर्चा होगी. एमएलसी चुनाव को लेकर शिवकुमार ने कहा, '300 उम्मीदवारों में से 65 को अलग-अलग मानदंडों के आधार पर चुना गया है. हाईकमान ने हमारी राय मांगी थी और हमने अपनी राय दे दी है.'
Source : News Nation Bureau