निकोबार द्वीप समूह में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 दर्ज की गई है. फिलहाल, किसी की जानमाल की हानि की खबर नहीं है. भूकंप के झटके लगते ही लोगों में अफरातफरी मच गई और लोग घरों से बाहर भाग गए.
अंडमान निकोबार द्वीप केंद्र शासित प्रदेश है. तड़के करीब 4:44 बजे निकोबार द्वीप समूह में भूकंप आया. इस दौरान लोग घरों में सो रहे थे. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग अचानक उठकर घरों से खुले आसमान के नीचे आ गए. हालांकि, अभी तक कहीं से कोई भी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें कि अंडमान निकोबार द्वीप में अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
Source : News Nation Bureau