धनबाद के सरायढ़ेला इलाके में स्टील गेट के पास कांग्रेस नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में नीरज सिंह के अलावा 3 अन्य लोगों की भी मौत हो गई।
बता दें कि अपनी फॉर्चूनर का कार से घर से जाने के लिए निकले नीरज सिंह पर बदमाशों ने एके-47 से 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में नीरज सिंह के अलावा उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर और साथी अशोक यादव की भी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट का झटका, नहीं रुकेगी CBI जांच
जानकारी के अनुसार बदमाश बाहर से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। स्टील गेट के पास बने ब्रेकर पर नीरज सिंह गाड़ी की स्पीड के कम होते ही बाइक सवार बदमाशों ने घेर कर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में मृतकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। चारों तरफ शीशे पर गोलियों की कोई 50 सुराख बन गये।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली HC ने पूछा-वेदांता से चंदा लेने पर कांग्रेस-BJP पर कार्रवाई क्यों नहीं
नीरज सिंह की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना से गुस्साए नीरज सिंह के समर्थकों द्वारा एसपी सिटी और पत्रकारों से हाथापाई की सूचना मिली है। इलाके में सीआईएसएफ की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: पंजाब के बाद अब बिहार में 'लाल बत्ती कल्चर' खत्म करने की मांग
HIGHLIGHTS
- धनबाद में गैंगवार, पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की गोलीमार कर हत्या
- डिप्टी मेयर के साथ अन्य 3 भी इस हमले में मरे
- इस हमले में एके-47 का इस्तेमाल, 50 राउंड से ज्यादा चली गोलियां
Source : News Nation Bureau