Karnataka: कर्नाटक के मांड्या में धार्मिक झंडा उताने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. जिसके चलते इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला मांड्या के केरागोडु गांव में हनुमान ध्वज फहराने को लेकर हुआ है. झंडा उतारने के बाद हंगामा हुआ और उसके बाद प्रशासन ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी. बता दें कि बीते दिनों केरागोडु गांव में कुछ युवाओं ने ग्राम पंचायत की अनुमति के बाद 108 फीट ऊंचे एक पोल पर भगवा झंडा फहरा दिया था. लेकिन उसके बाद जिला प्रशासन ने इस झंडे को उतार दिया. उसके बाद यहां विरोध शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', छात्रों को देंगे एग्जाम की टेंशन भगाने का मंत्र
बीजेपी-जेडीएस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
जिला प्रशासन ने जैसे ही इस झंडे को उतारा बीजेपी और जेडीएस के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कर्नाटक पुलिस मौके पर पहुंच गई और विरोध प्रदर्शन करने वालों को समझाने की कोशिश की.
#WATCH | Karnataka: Heavy force deployed in Keragodu village, Mandya where the Hanuman flag hoisted by the Gram Panchayat Board of Mandya district on a 108-foot flagpole was brought down by the district administration, yesterday. pic.twitter.com/PQgoQ0BSlf
— ANI (@ANI) January 29, 2024
विपक्ष ने की सिद्धारमैया सरकार की आलोचना
इस विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्ष के नेता आर अशोक ने सिद्धारमैया सरकार की आलोचना की और ग्राम पंचायत की जमीन से भगवान झंडा उताने को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर राम और हनुमान विरोधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राम और हनुमान मंदिर के खिलाफ है. वे ऐसा लोकसभा चुनाव के कारण कर रहे हैं. अशोक ने कहा कि राम मंदिर उद्घाटन के दौरान भी ऐसा ही किया. मैं इसका विरोध करता हूं और मैं मंड्या जाकर विरोध दर्ज करूंगा. उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को भड़काने का भी आरोप लगाया.
#WATCH | Karnataka: BJP and JDS workers hold protest in Keragodu village, Mandya over the Hanuman flag hoisted by the Gram Panchayat Board of Mandya district, which was brought down by the district administration, yesterday.
Heavy force has been deployed in the area. pic.twitter.com/3RvOUyPfat
— ANI (@ANI) January 29, 2024
राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना ठीक नहीं- सिद्धारमैया
वहीं इस मामले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सफाई दी और हनुमान ध्वज हटाए जाने के प्रशासन के फैसले का बचाव किया. सिद्धारमैया ने कहा कि सरकारी जमीन पर मौजूद पोल पर भगवा के बजाय राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना चाहिए. राष्ट्रीय ध्वज की जगह भगवा झंडा फहराना सही नहीं है.
ये भी पढ़ें: Land for Job Scam : लालू यादव और तेजस्वी को ED का समन, आज हो सकते हैं पेश
Source : News Nation Bureau