जल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन तेज, पीएम से मुलाकात करेंगे पन्नीरसेल्वम

बैलों की लड़ाई के खेल जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की मांग पर पूरा तमिलनाडु प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जल्लीकट्टू को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन तेज, पीएम से मुलाकात करेंगे पन्नीरसेल्वम
Advertisment

बैलों की लड़ाई के खेल जल्लीकट्टू पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाए गए बैन को हटाने की मांग पर पूरा तमिलनाडु प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आया है। पिछले तीन दिनों से तमिलनाडु के विभिन्न शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है। दो मंत्रियों से वार्ता के बाद भी अभी तक इसका कोई निपटारा नहीं हो पाया है।

मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम सभी प्रदर्शनकारियों से अपना आंदोलन रोकने की भी अपील की है। तत्कालीन अध्यादेश लाने की मांग करते हुए पन्नीरसेल्वम गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले है। मुख्यमंत्री के साथ अन्नाद्रमुक के 49 सांसद भी होंगे। प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मिलेगा।

वहीं अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला ने आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए कहा कि इस पर प्रतिबंध हटाने के लिये विधानसभा के अगले सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

जल्लीकट्टू के समर्थन में राज्य के आईटी क्षेत्र के कर्मचारी से लेकर कई फिल्मी कलाकार शामिल हैं।

Jallikattu protests
Advertisment
Advertisment
Advertisment