Advertisment

Karnataka Accident: कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, 4 महिला समेत 12 लोगों की मौत

Karnataka Accident: हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद एनएच 44 पर उस समय हुआ जब एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एसयूवी के परखच्चे उड़ गए.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Karnataka Accident

Karnataka Accident( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Karnataka Accident:  कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हुआ है. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. यहा हादसा बेंगलुरु-हैदराबाद एनएच 44 पर उस समय हुआ जब एक एसयूवी ने सड़क पर खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. यहां तक कि पुलिस के शव भी गाड़ी को काटकर बाहर निकालने पड़े. बागेपल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार लोग चिक्काबल्लापुर की तरफ जा रहे थे. 

यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले अशोक गहलोत को बड़ा झटका, इस मामले में ED का एक्शन

मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मरने वाले में 4 महिलाएं शामिल हैं. इस हादसे मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिक्काबल्लापुर पुलिस अधीक्षक डीएल नागेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है. संभवतः कार चालक को नींद में झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है. इसके साथ ही कोहरा और कम विजिबिलिटी होना भी हादसे का सबब हो सकती है. 

हादसे में तीन विकलांग बच्चों की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में एक दुखद घटना सामने आई थी. यह घटना 24 अक्टूबर को एक बाहरी इलाके उरापक्कम के पास एक उपनगरीय ट्रेन की चपेट में दो भाई आ गए थे, जिसके बाद दोनों भाइयों समेत तीन बच्चों की मौत हो गई थी. तीनों बच्चों की उम्र 11 से 15 साल बताई जा रही है. मरने वाले तीनों बच्चे दिव्यांग बताए जा रहे थे. 

यह खबर भी पढ़ें- MP Elections 2023: क्या टूट की कगार पर I.N.D.I.A गठबंधन?  MP में JDU ने कांग्रेस के सामने उतारे उम्मीदवार

महाराष्ट्र में हुआ भीषण हादसा

इसके अलावा महाराष्ट्र के बीड जिले में भी आज यानी गुरुवार सुबह 4 बजे एक भीषण हादसा हो गया है. यह हादसा उस समय हुआ जब मुंबई से आ रही एक यात्री बस सड़क से करीब 150 फीट नीचे गिर गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

Source : News Nation Bureau

Karnataka News karnataka news today Karnataka News in hindi Karnataka Accident News karnataka Accident Viral Video karnataka accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment