Karnataka Crisis : बीजेपी के हाथ से फिसली बाजी, बागी विधायक नागराज ने दिए घर वापसी के संकेत

एमटीबी नागराज भी उन 16 विधायकों में शामिल है जिन्होंने इस्तीफा दिया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Karnataka Crisis : बीजेपी के हाथ से फिसली बाजी, बागी विधायक नागराज ने दिए घर वापसी के संकेत

एमटीबी नागराज के घर पहुंचे शिवकुमार (फोटो- ANI)( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

कर्नाटक के नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी घमासान जारी है. इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विश्वासमत के लिए तैयार हो गए हैं. दरअसल कुमारस्वामी का ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के 10 मिनट बाद सामने आया जिसमें कोर्ट ने मंगलवार तक इस्तीफो पर यथा-स्थिति बनाए रखने के लिए कहा था.

सीएम कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. ऐसे हालातों में बेहतर होगा कि वह पहले बहुमत साबित करें और फिर आगे बढ़ें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुमारस्वामी ने स्पीकर रमेश कुमार से कहा है कि वे विश्वास मत के लिए तैयार हैं और स्पीकर इसके लिए दिन और समय तय कर लें. हालांकि विश्वासमत कब होगा, इसके लिए तारीख का ऐलान नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें: कर्नाटक और गोवा के हालात पर बोले स्वामी देश में BJP अकेले रह गई तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा

वहीं दूसरी तरफ कुमारस्वामी के इस फैसले ने सबको चौंका दिया है. माना जा रहा है कुमारस्वामी ने यूहीं इतना बड़ा फैसला नहीं लिया है बल्कि इसके पीछे बड़ी वजह हैं. इस बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार राज्य मंत्री एमटीबी नागराज के घर पहुंचे और उन्हें अफने फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा, दरअसल एमटीबी नागराज भी उन 16 विधायकों में शामिल है जिन्होंने इस्तीफा दिया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक और गोवा के हालात पर बोले स्वामी देश में BJP अकेले रह गई तो लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार से कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 बागी विधायकों के इस्तीफों और उनकी अयोग्यता के मसले पर अगले मंगलवार तक कोई भी निर्णय नहीं लिया जाये. प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस की तीन सदस्यीय पीठ ने सुनवाई के दौरान ‘महत्वपूर्ण मुद्दे उठने’ का जिक्र करते हुये कहा कि वह इस मामले में 16 जुलाई को आगे विचार करेगी और शुक्रवार की स्थिति के अनुसार तब तक यथास्थिति बनाये रखी जानी चाहिए.

Supreme Court Speaker Karnataka crisis SC prevented Speaker from adjournment till July 16 Congress-JDS Alliance karnatak crisis live update
Advertisment
Advertisment
Advertisment