कर्नाटका के टुमाकुरु जिले के बलेनाहल्ली इलाके के पास नेशनल हाईवे पर गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक लॉरी और मल्टी यूटिल्टी व्हीकल (जीप) में टक्कर होने की वजह से 9 लोगो की मौत हुई थी और 15 लोग घायल हुए थे। अब 9 में से 6 मृतकों की आंखे दान की गई हैं , यह फैसला मृतकों के परिजनों ने लिया है। जिनकी आंखें दान की गई ,उनकी पहचान कृष्ण , सिद्धैहस्वामी , सुजाता ,प्रबुस्वमी, लिंगन्ना और मीनाक्षी के तोर पर की गई है। दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग दैनिक वेतनभोगी मजदूर थे।
पुलिस के मुताबिक यह मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (जीप) करीब एक बजे कर्नाटका के रायचूर से दैनिक वेतनभोगी मजदूरी करने वाले 24 लोगो के साथ निकली थी और करीब साढ़े चार बजे यह जीप , लॉरी से आगे निकली तो लॉरी ने पीछे से इस को टक्कर मारी जिस वजह से गाड़ी पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई थी, यही वजह है की मरने वालो की संख्या ज्यादा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लॉरी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । 15 घायलों में से दो की हालत गंभीर है, जिन्हे अब इलाज के लिए बेंगलुरु के NIMHANS अस्पताल में दाखिल कर दिया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सड़क हादसे पर दुख जताया . पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी। कर्नाटका के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी इस सड़क हादसे पर दुख जताते हुवे प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच पांच लाख रूपे मुवाज़ा के तोर पर देने का ऐलान किया है और घायलों के इलाज का खर्चा भी सरकार देगी।
Source : Yasir Mushtaq