पिछले काफी समय से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट के कारण जनता को थोड़ी राहत मिली हुई है. लेकिन कर्नाटक सरकार ने राज्य की जनता को बड़ा झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स रेट में बढ़ोतरी कर दी है. वाहन ईंधन से प्राप्त होने वाले टैक्स राजस्व को बचाने के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोल पर सेल्स टैक्स की दर बढ़ाकर 32 प्रतिशत और डीजल पर 21 प्रतिशत कर दी है.अब पेट्रोल पर 28.75 फीसदी की बजाय 32 फीसदी और डीजल पर 17.73 फीसदी की बजाय 21 फीसदी की रेट से टैक्स लगेगा.
इस बढ़ें हुए रेट के बाद अब कर्नाटक में पेट्रोल का दाम 70.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपए प्रति लीटर के दाम पर बेचे जाएंगे.
कर्नाटक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम संशोधित किए हैं. दरअसल, पिछले काफी वक्त से सरकार के रेवेन्यू में पेट्रोल, डीजल के दाम गिरने के कारण कमी आ गई थी. जिसके बाद अब सेल्स टैक्स के दाम को बढ़ाया गया है.
वहीं एचडी कुमारस्वामी की सरकार का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम अभी भी कम है.