Advertisment

कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी का निर्देश, अनावश्यक खर्च से बचे अधिकारी

मुख्यमंत्री ऑफ़िस ने इस संबंध में एक अधिकारिक बयान जारी कर उन सभी अधिकारियों से जवाब देने को कहा है जिनके कार्यालय से नई कार खरीदने की मांग रखी गई थी।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कर्नाटक: सीएम कुमारस्वामी का निर्देश, अनावश्यक खर्च से बचे अधिकारी

एच डी कुमारस्वामी, मुख्यमंत्री, कर्नाटक (फ़ाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वो अपने अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण करें।

कुमारस्वामी ने यह निर्देश राज्य की आर्थिक स्थिती बेहतर करने की दिशा में दिया है।

मुख्यमंत्री ऑफ़िस ने इस संबंध में एक अधिकारिक बयान जारी कर उन सभी अधिकारियों से जवाब देने को कहा है जिनके कार्यालय से नई कार खरीदने की मांग रखी गई थी।

साथ ही सभी अधिकारियों से सरकारी ऑफ़िस के सज़ावट और पुनर्निमाण के कार्यों पर भी पुनर्विचार करने को कहा गया है।

बता दें कि 1 जून को ही कुमारस्वामी ने सभी अधिकारियों और सरकारी कर्मचारी को मीटिंग के दौरान फोन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था। उनका कहना था कि मीटिंग के दौरान फोन की घंटी बजने से काम-काज में व्यावधान उतप्न्न होता है।

उन्होंने आगे इसी क्रम में कहा कि कुछ अधिकारी महत्वपूर्ण विषयों पर चल रही बैठक के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करते हैं जिससे काम बाधित होता है।

बता दें कि 23 मई को कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जिसके बाद अभी कुल 11 दिन ही बीते हैं। इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

और पढ़ें- NN Exclusive: मेरे खिलाफ सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग- मुशर्रफ

Source : News Nation Bureau

Karnataka Hd Kumaraswamy CMO Chief minister office Kumaraswamy
Advertisment
Advertisment
Advertisment