Lockdown in Tamil Nadu extended till March 31 : देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona Virus Case) के मामले बढ़ रहे हैं, जबकि एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन को दूसरा चरण शुरू हो रहा है. इस बीच तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government ) ने रविवार को बड़ा फैसला लिया है. राज्य में जरूरी छूटों के साथ 31 मार्च तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इसके तहत जिला प्रशासन की ओर से लोगों को आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी. साथ ही फेस मास्क, हाथ की स्वच्छता और सामाजिक दूरी भी सुनिश्चित करेगा.
एक मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन कर्मियों के बाद अब कोरोना वैक्सीन के अगले चरण की तैयारी शुरू हो गई है. अगले चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. केंद्र की ओर से राज्यों को कहा गया है कि वह सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारियों के इंतजाम करें. एक मार्च से 50 साल से अधिक उम्र के और बीमार लोगों को भी टीकाकरण करने की शुरुआत की जानी है. इनमें अस्पताल, मेडिकल कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप केद्रों तक में इंतजाम करने को कहा गया है. टीकाकरण के लिए इन केंद्रों में आवश्यक कोल्डचेन तैयार करने को कहा गया है.
Lockdown in Tamil Nadu extended till March 31; the district administration shall take all necessary measures to promote #COVID19 appropriate behaviour and ensure wearing of face masks, hand hygiene and social distancing pic.twitter.com/OF6uZ6UySM
— ANI (@ANI) February 28, 2021
राज्यों सरकारों को जारी किए गए निर्देश
केंद्र की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को कहा गया है कि वह भी सुनिश्चित करें कि सप्ताह में कम से कम चार दिन कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाए और एक मार्च से यह विस्तारित स्वरूप में हो. इसके साथ ही मुख्य सचिवों से इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी करने को कहा गया है. केंद्र की ओर से राज्यों को यह भी कहा गया है कि 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में अभी भारी संख्या में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है. ऐसे लोगों को जल्द वैक्सीन लगाने को कहा गया है. 50 साल से अधिक उम्र को पंजीकृत करने के लिए कोविन में भी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि मार्च में तीसरी श्रेणी जिसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोग हैं, उनका टीकाकरण किया जाएगा. 50 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं बीमार व्यक्तियों की संख्या करीब 27 करोड़ के करीब होने का अनुमान है.
कई राज्यों में फिर बढ़ने लगे मामले
केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद बिहार सरकार भी अलर्ट हो गई है. विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक के दौरान कोरोना संक्रमितों की जांच व इलाज पर नजर रखने का निर्देश दिया है. दूसरी तरफ कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को पुणे शहर में पाबंदी लागू करने का फैसला किया. पुणे जिला प्रशासन ने कुछ पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है जिसमें रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लोगों के गैर-जरूरी आवागमन पर प्रतिबंध लगाना शामिल है.
Source : News Nation Bureau