ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि हम चुनाव के बाद किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार हैं. जहां तक मोदी से भी हम हाथ मिलाएंगे. बस एक ही शर्त है. हम जिस भी पार्टी से हाथ मिलाएंगे वह उड़ीसा के हितों का ध्यान रखे.उधर पटनायक ने बैजयंत पांडा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उसे पार्टी से निकालने के लिए मुख्य रूप से तीन कारण है. बैजयंत पांडा संसदीय वित्त समिति के अध्यक्ष बनना चाहते थे.
Odisha CM Naveen Patnaik to ANI:He(Baijayant Panda)wanted to be chairman of Parliamentary Finance Committee.Our party didn't have sufficient numbers so he thought he'd get support of BJP.I didn’t think it was a good idea&didn’t support him due to financial dealings of his company pic.twitter.com/YF10v1jD5i
— ANI (@ANI) April 21, 2019
Ideology no bar, Patnaik open to post poll tie-up with any party committed to Odisha’s interests
— ANI Digital (@ani_digital) April 21, 2019
Read @ANI story | https://t.co/snuDPwi5P7 pic.twitter.com/zZlB5uEFe7
हमारी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, इसलिए उन्होंने सोचा कि उन्हें बीजेपी का समर्थन मिलेगा. मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा विचार है. उसे अपनी कंपनी के वित्तीय डील के लिए उसे सपोर्ट भी नहीं करते. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी की हमेशा से प्रतिष्ठा रही है. जय की शुरू से ही बड़ी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं रही हैं. उन्होंने पार्टी में रहते हुए कई एंटी पार्टी गतिविधि करने लग गया. उसकी बीजेपी की तरफ झुकाव धीरे-धीरे बढ़ता चला गया. इसलिए उसके साथ सबकुछ खत्म हो गया.
Naveen Patnaik to ANI on Jay Panda's exit from BJD: Their (Baijayant Panda) companies have always had a shady reputation. He has big political ambitions. He started doing a number of anti-party activities & started leaning strongly towards the BJP...that's how it all ended. pic.twitter.com/Z2m8GXLM3H
— ANI (@ANI) April 21, 2019
दिल्ली के दोस्तों ने इस मामले को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्हें लगा कि मेरी तबियत ठीक नहीं है. मेरी सेहत हमेशा से ठीक रही है. लेकिन दोस्तों ने कहा कि फिर ये कहा है जो बैजयंत पांडा यहां फैला रहा है. मैं बिल्कुल चौंक गया. बता दें कि बैजयंत पांडा पिछले महीने बीजू जनता दल से अलग हो गया था. उसे प्यार से जय पांडा भी कहते हैं. वह कैंद्रपाड़ा से सांसद हैं. बीजेपी ने उसे न सिर्फ उनकी घरेलू सीट से टिकट दिया, बल्कि उन्हें पार्टी में उपाध्यक्ष का पद भी दिया.
Odisha CM Naveen Patnaik to ANI: Friends from Delhi rang up because they thought I was in bad health. My health has always been good, told them so. They told me this is what Baijayant Panda was spreading. I was shocked. https://t.co/smc7x2ayIn
— ANI (@ANI) April 21, 2019