Advertisment

नन उत्पीड़न मामला : केरल पुलिस ने पंजाब में बिशप से की पूछताछ

केरल पुलिस ने मंगलवार को यहां एक नन के साथ यौन उत्पीड़न मामले में रोमन कैथोलिक डिओसिस बिशप फ्रांको मुलाक्कल से पूछताछ की।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
नन उत्पीड़न मामला : केरल पुलिस ने पंजाब में बिशप से की पूछताछ

फाइल फोटो

Advertisment

केरल पुलिस ने मंगलवार को यहां एक नन के साथ यौन उत्पीड़न मामले में रोमन कैथोलिक डिओसिस बिशप फ्रांको मुलाक्कल से पूछताछ की। इस संबंध में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। बिशप से पूछताछ सोमवार देर रात शुरू हुई और मंगलवार सुबह समाप्त हुई।

केरल की टीम पूछताछ के लिए शुक्रवार को चंडीगढ़ से जालंधर पहुंची थी, जिसके बाद बिशप ने टीम से मुलाकात करने से मना कर दिया।

केरल पुलिस टीम ने फादर एंटोनी और जालंधर डिओसिस मुख्य जनसंपर्क अधिकारी फादर पीटर से भी पूछताछ की।

केरल के तीन पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया, जब उन्होंने मुलाक्कल से पूछताछ की कोशिश की।

यहां पूछताछ करने आई केरल पुलिस टीम को पंजाब के उनके समकक्षों ने सुरक्षा मुहैया कराई है।

इससे पहले टीम ने शुक्रवार और शनिवार को जालंधर डिओसिस के नन से मुलाकात की।

कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर पंजाब पुलिस ने केरल के टीम को सुरक्षा मुहैया कराई।

पुलिस उपाधीक्षक ए.टी. सुभाष की अगुवाई में शुक्रवार को जब छह सदस्यीय टीम जालंधर पहुंची तो, डिओसिस के कई समर्थक जालंधर में चर्च के परिसर में इकट्ठा हो गए।

एक नन ने जून में आरोप लगाया था कि मुलाक्कल ने केरल के समीप कोट्टायम के एक कॉन्वेंट में वर्ष 2014 से 2016 के बीच उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।

और पढ़ें- जानिए कौन हैं JNU के छात्र नेता उमर खालिद, देशद्रोह के आरोप में जा चुके हैं जेल

मुलाक्कल ने हालांकि ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया है।

Source : IANS

punjab Kerala police bishop Nun Harassment Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment