Advertisment

Odisha Assembly Election Results 2019: ओडिशा में बीजेडी फिर की बनेगी सरकार, दोबारा बन सकती है सरकार

Odisha Andhra Pradesh Sikkim Arunachal Pradesh Assembly Elections Results 2019: चारों राज्यों से जुड़ी सारी का ताजा हाल जानें www.newsstate.com पर

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में निर्वाचन आयोग

ओडिशा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019

Advertisment

ओडिशा में चार चरणों में कराया गया मतदान
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के शुरुआती चार चरणों 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को 147 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा के लिए भी मतदान किया गया. विधानसभा चुनाव 2014 में नवीन पटनायक की बीजेडी ने 147 में से 117 सीटें जीतकर बंपर बहुमत हासिल किया था. वहीं, कांग्रेस को 16, बीजेपी को 10 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था. राज्य में 2017 में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 896 जिला परिषद में 297 पर जीत हासिल की, जबकि 2012 में बीजेपी को सिर्फ 36 जिला परिषदों पर ही जीत मिली थी.

ओडिशा में चार चरणों में कराया गया मतदान
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के शुरुआती चार चरणों 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को 147 विधानसभा सीटों वाली विधानसभा के लिए भी मतदान किया गया. विधानसभा चुनाव 2014 में नवीन पटनायक की बीजेडी ने 147 में से 117 सीटें जीतकर बंपर बहुमत हासिल किया था. वहीं, कांग्रेस को 16, बीजेपी को 10 और अन्य को 4 सीटों से संतोष करना पड़ा था. राज्य में 2017 में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 896 जिला परिषद में 297 पर जीत हासिल की, जबकि 2012 में बीजेपी को सिर्फ 36 जिला परिषदों पर ही जीत मिली थी.

ओडिशा : भाजपा के वोट शेयर में14% का इजाफा, 10 सीटें भी बढ़ीं 

  • ओडिशा की जनता ने बीजू जनता दल पर एक बार फिर भरोसा जताया है. इस चुनाव में पार्टी की सीटें कुछ कम हुई हैं, लेकिन वोट शेयर में करीब 1.03% का इजाफा हुआ है. भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. पार्टी को 20 सीटें मिलती दिख रही हैं. 2014 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 10 सीटें मिली थीं. पार्टी के वोट शेयर में करीब 14% का इजाफा हुआ है. 

विधानसभा की स्थिति : 

कुल सीटें : 147, बहुमत : 74 , 146 सीटों पर मतदान हुआ*

दल

2019 में सीटें 2019 में वोट शेयर

2014 में सीटें

2014 में वोट शेयर

बीजद

109 44.93%

117

43.9 %

कांग्रेस

10 15.91%

16

26%

भाजपा

25 32.21%

10

18.2%

अन्य

02 6.95 %

4

11.9%

* एक सीट पर चुनाव टला: पतकुड़ा सीट पर बीजद के प्रत्याशी बेद प्रकाश अग्रवाल की मौत के बाद चुनाव टाल दिया गया था. ओडिशा विधानसभा की 146 सीटों के लिए चार चरणों में 73.83% मतदान हुआ था. 2014 में 73.9 मतदान हुआ था.   

HIGHLIGHTS

भाजपा के वोट शेयर में14% का इजाफा, 10 सीटें भी बढ़ीं 

विधानसभा की स्थिति 

ओडिशा में चार चरणों में कराया गया मतदान

 

Andhra Pradesh assembly election results Odisha Odisha Assembly Election Results 2019 Vidhan Sabha Election 2019 BJP biju janta dal BJP INC Naveen Patnaik assembly election 2019 Sikkim Arunachal assembly election 2019
Advertisment
Advertisment