ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) ने विधानसभा चुनाव 2019 के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इस बार 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इससे पहले 27 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए बीजद ने 36 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. ओडिशा में इस बार चार चरण में लोकसभा चुनाव होंगे और इसी के साथ वहां विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. यहां 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले बीजेपी ने ओडिशा की 99 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था. यहां वर्तमान में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व मे बीजेडी की सरकार है. विधानसभा चुनाव के लिए आज बीजद ने 18 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.