Advertisment

ओडिशा: खानाबदोश समूहों के बीच हिंसक झड़प, 5 लोगों की मौत के मामले में 13 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Odisha News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दो खानाबदोश समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प में पांच लोगों की मौत हो गई. इस संबंध में पुलिस ने गुरुवार को 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Crime News1

ओडिशा में खानाबदोश समूहों के बीच खूनी संघर्ष (Social Media)

Advertisment

Odisha News:ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में पिछले दिनों दो खानाबदोश समूहों के बीच हिंसक झड़प में पांच लोगों की हत्या के मामले में गुरुवार को 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सुंदरगढ़ सदर थाना क्षेत्र के करमाडीही गांव में मंगलवार देर रात हुई झड़प में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. इस झड़प में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे.

13 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, घायलों का सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हिंसा के पीछे अवैध संबंधों का मामला था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तार के लिए कई टीमें गठित की. उसके बाद गुरुवार को 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वे सभ झारखंड और बिहार के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Retention List: MI, CSK, RCB और PBKS समेत सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी, देख चौंक जाएंगे

मंगलवार को हुआ था खूनी संघर्ष

दरअसल, बीते मंगलवार को ओडिशा में सुंदरगढ़ के करमडीह में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इसमें तीन महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक, करमडीह गीतापाड़ा में एकांत जगह पर महाराष्ट्र के वर्द्धा इलाके से आया एक समूह बीते छह महीने से यहां रह रहा था. मंगलवार को अवैध संबंधों के शक में अनुगुल से आए दूसरे गुट के लोगों ने यहां रह रहे लोगों पर हगला कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Diwali Celebration: देशभर में दिवाली की धूम, रोशनी से जगमगा उठा देश, जमकर फूटे पटाखे

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गीतापाड़ा में बाहर से आकर रह रहे समूह के लोग छोटे-मोटा व्यवसाय कर अपने परिवार को भरण पोषण करते थे. इन्ही में अविनाश पवार नाम के व्यक्ति की पहली पत्नी अपने बेटे को छोड़कर दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी, जिसके बाद वह अनुगुल में रहने वाले दूसरे समुदाय की एक महिला को अपने पास ले आया. अविनाश की दूसरी पत्नी भी विवाहित थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Diwali के दिन लखपति से सीधे करोड़पति बने ये 11 खिलाड़ी, 55 लाख से 13 करोड़ पहुंचे Rinku Singh

उसकी पहली पत्नी से एक पुत्र और दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. विवाहिता से शादी करने को लेकर ही दोनों समुदायों में विवाद हो गया था. लेकिन मंगलवार रात को ये विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जब मंगलवार देर रात करीब 11 बजे अविनाश और उसके समुदाय के लोगों पर सोते वक्त दूसरे गुट ने हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Murder Odisha News violence odisha news in hindi
Advertisment
Advertisment