ओडिशा के बालेश्वर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. यह घटना ओडिशा के बालेश्वर के सुनहट इलाके में दोपहर में घटी, जब अचानक से दो समुदायों के बीच झड़प ने हिंसक रूप ले लिया. इसके बाद हिंसक झड़प पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दिया है. साथ ही इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह की झड़प को होने से रोका जा सके. इस झड़प में कई पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना मिली है. फिलहाल घटनास्थल पर एसपी समेत कई अधिकारी भी मौजूद हैं.
बालेश्वर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही बालेश्वर के राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर शेरगड़ा टोलगेट के पास मवेशियों से भरे अवैध गाड़ी को पकड़ा गया था. इस अवैध परिवहन को लेकर पांच गाड़ियों को पकड़ा गया था, जिसके बाद बालेश्वर में तनाव बढ़ता जा रहा था. इन वाहनों में 100 से अधिक मवेशियों की तस्करी की जा रही थी. जानकारी के अनुसार, बालेश्वर के रास्ते इन मवेशियों को कोलकाता ले जाया जा रहा था. इसी दौरान गाड़ियों की चेकिंग का अभियान चला गया और पुलिस ने मवेशियों से भरे वाहनों को जब्त कर लिया. दरअसल, पुलिस को इसकी सूचना मिली थी कि मवेशियों की अवैध तस्करी की जा रही है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं, मवेशियों को बालेश्वर गोशाला में रखा गया है.
शोभायात्रा के दौरान हुआ था पथराव
आपको बता दें कि बालेश्वर जिले के रेमुना एनएससी के गणीपुल में हनुमान जयंती के दिन भी हिंसक झड़प हुई. हनुमान जयंती के दिन जब शोभायात्रा निकाली गई तो कुछ असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल भी हुए. दरअसल, जैसे ही यह शोभायात्रा गणीपुर गांव पहुंची, वैसे ही समुदाय विशेष के लोग पथराव करने लगे. जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और इसे शांत कराने की कोशिश की. हिंसा इतनी भड़क उठी थी कि इस घटना में कई पुलिस वाले भी घायल हो गए. जिसके बाद गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया.
HIGHLIGHTS
- बालेश्वर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
- इलाके में धारा 144 लागू
- 2 दिन पहले शोभायात्रा के दौरान हुआ था पथराव
Source : News Nation Bureau