Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से अबतक 3 लोगों की मृत्यु हो गई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने से रेल लाइनें अवरुद्ध और स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त हो गया. राहत दल, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी. ओडिशा ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से बताया गया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत कोराई स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने से 3 लोगों की मृत्यु हो गई और 4 अन्य घायल हुए हैं. प्रभावित वैगनों को भी ट्रैक से हटा दिया गया है.
अगने महीने पूरी तरह कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 14524 Ambala-Barauni Harihar Express 3 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14523 Barauni-Ambala Harihar Express 5 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च, 2023 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14006 Anand Vihar-Sitamarhi Lichchavi Express 01 दिसंबर, 22 से 28 फरवरी, 2023 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14005 Sitamarhi-Anand Vihar Lichchavi Express 03 दिसंबर, 2022 से 02 मार्च,2023 तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14674 Amritsar-Jaynagar Shaheed Express 01 दिसंबर, 2022 से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14673 Jaynagar-Amritsar Shaheed Express 3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15903 Dibrugarh-Chandigarh Express 02 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15904 Chandigarh-Dibrugarh Express 04 दिसंबर से 01 मार्च तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15621 Kamakhya-Anand Vihar Express - 01 दिसंबर से 23 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 15622 Anand Vihar-Kamakhya Express - 02 दिसंबर से 24 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14618 Amritsar-Banmankhi Janseva Express 01 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल
- ट्रेन नंबर 14617 Banmankhi-Amritsar Janseva Express 3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल